रोज़गार

ग्रामीण क्षेत्र में प्रत्येक ग्राम पंचायत में "जैविक ग्राम योजना" का कार्य करने के लिए ग्रामीण युवाओं की आवश्यकता है
पात्रता :- 
  1. आवेदक ग्रामीण क्षेत्र का निवासी हो.
  2. शिक्षा 10 वी उतीर्ण हो.
  3. किसी भी प्रकार के व्यसन का आदि ना हो. 
  4. ग्रामीणों के बीच काम करने की रूचि हो .
  5. स्वभाव शांत हो  

 आवेदन फार्म 


अब आप मोबाइल पर भी रोज़गार की जानकारी प्राप्त कर सकते है .इस सेवा को चालू करने के लिए आज ही आवेदन करे

आवेदन फार्म

  1. युवाओं को रोज़गार-स्वरोजगार की जानकारी मोबाइल द्वारा देना .
  2. अपना रोज़गार स्थापित करने के इच्छुक युवाओं को मार्गदर्शन.
  3. कुटीर एवम् ग्रामोधोग का आधुनिक प्रशिक्षण .
  4. ग्रामीण छात्र-छात्राओं को शैक्षणिक मार्गदर्शन. 
  5. ऋण अनुदान आदि की जानकारी. 
  6. सरकारी तथा गैर सरकारी योजनाओं की जानकारी.
  7. निजी क्षेत्र ( प्राइवेट सेक्टर) में उपलब्ध नौकरियों की जानकारी देना .
  8. कंपनियों में प्लेसमेंट की सहायता करना.
  9. नि:शुल्क कंप्यूटर मार्गदर्शन.
  10. 100% जॉब प्लेसमेंट। 
 सेवा शुल्क 100 /- रु वार्षिक