निवेश

"जैविक ग्राम निवेश" ग्रामीण उत्पाद को बढ़ावा देने के लिए एक क्रन्तिकारी कार्यक्रम है . आज हम जो अन्न खाते है उसमें रसायनों की मात्रा बहुत ज्यादा है और जैविक ग्राम योजना के माध्यम से अन्न के रासायनिक प्रभाव को कम करने का प्रयास है .साथ ही ग्रामीण उत्पाद को बाजार उपलब्ध कराना ताकि प्राकर्तिक वस्तुएं व्यक्ति को प्राप्त हो सके. इस योजना के संचालन के लिए भी आर्थिक सहयोग की आवश्यकता पड़ना स्वाभाविक है . योजना कोई भी हो उसके लिए मजबूत अर्थ तंत्र की आवश्यकता पड़ती ही है . इस लिए जैविक ग्राम योजना के तंत्र को मजबूत करने के निवेश की योजन को जोड़ा जा रह है इस योजना को सरकारी तंत्र से नहीं जन सहयोग से ही चलाया जाएगा. सरकारी तंत्र का सहयोग ठीक है परन्तु कभी कभी उसका लाभ आम जनता तक नहीं पहुच पाटा है . और जनभागीदारी से किये गए कार्य का लाभ समाज के हर वर्ग को होता है . यह योजना पूरी तरह विकेन्द्रित प्रणाली पर आधारित होगी इसलिए इसमें निवेश भी अपने क्षेत्र में ही करना है जिसके लिए प्रत्येक क्षेत्र विशेष की अलग योजन होगी . जिसक संचालन भी क्षेत्रीय कार्यकर्ता द्वारही किया जायेगा जिनकी अपनी योजना और अपना कार्यक्षेत्र होगा . निवेशा कर्ता को क्षेत्र एवं निवेशा की योजना के आधार पर लाभा भी दिया जाएगा लाभा ताकि निवेशा कर्ता को भटकना नहीं पड़े .