उत्पाद

जैविक खाद 
पावर प्लांट ग्रो 
(जीवामृत)

उपयोग से लाभ
  1. पौधे को अधिक सर्दी और अधिक गर्मी से लड़ने की शक्ति प्रदान करता है . 
  2. फूलों और फलों में वृद्धि करता है . 
  3. प्रत्येक प्रकार की फसलों के लिए लाभदायक है .
  4. इसमें कोई भी नुकसान देने वाला तत्व या जीवाणु नही है . 
  5. फल,सब्जी, अनाज देखने में सुंदर और खाने में स्वादिष्ट होते है . 
  6. पैदावार में वृद्धि होती है और बिमारियों के प्रति लड़ने की शक्ति ( क्षमता ) बढ़ती है . 
  7. मिट्टी में से तत्वों को लेने और उपयोग करने की क्षमत बढ़ती है. 
  8. बीज की अंकुरन क्षमता में वृद्धि होती है . 
  9. फसलों और फलों में एकसारता आती है . 
  10. तैयार फसल , सब्जियाँ और फल हानिकारक रसायनों से रहित और देखने में भी बढ़िया होती है .

    भूमि पर प्रभाव
    1. भूमि पर कोई बुरा प्रभाव नही पड़ता. 
    2. भूमि में लाभदायक बड़े जीव जैसे केचुआ (गांडूळ, गंडुआ) इत्यादि और लाभदायक छोटे जीव जैसे एलगी,फफूंद, और बैक्टीरिया इत्यादि में वृद्धि होती है. 
    3. भूमि की प्राकृतिक ताक़त में वृद्धि होती है. 
    4. भूमि के भौतिक,रासायनिक और जैविक गुणों में सुधार होता है .

    उपयोग विधि 
    पवार प्लांट ग्रो का उपयोग सभी प्रकार की फसलों में खाद की तरह ज़मीन पर प्रयोग किए जाता है. सामान्य तौर 1100 ml ग्रो की 750 लीटर पानी में मिलकर एक एकड़ ज़मीन पर स्प्रे किया जा सकता है परंतु अलग अलग फसल के अनुसार अलग अलग उपयोग करने से ज्याद लाभ होता है . बुआई से पहले ही इसका उपयोग कर लेना चाहिए उसके बाद बाकी के डोज देना चाहिए. 
    फसल
    गेहूँ,सोयाबीन,चना,मुंग,सूर्य फूल,तुवल,भूइमूँग,धान आदि
    प्रथम डोज (ग्रो )
    एक बॅग बीज को 250 ml पवार प्लांट ग्रो लगाकर बोना चाहिए तथा बुआई से पहले ज़मीन में नमी हो तब 500 ml ग्रो 5 घमेला (तसला) मिट्टी में मिलकर खाद की तरह एक एकड़ ज़मीन पर फैलाए या 750 लीटर पानी में 500 ml पवार प्लांट ग्रो का घोल बनाकर एक एकड़ ज़मीन पर स्प्रे करदें इसके बाद बुआई करें 

    दूसरा डोज (ग्रो )
    फसल 20 दिन ली होने पर एक पंप में (15 लीटर पानी में) 20 ml पवार प्लांट ग्रो का अनुपात लेकर स्प्रे करें पराह / रोवनी लगते समय 200 ml ग्रो में पौधो को जड़ों को डुबोंकर बोना चाहिए  

    तीसरा डोज ग्रो 
    10 दिन बाद पुन:एक पंप पानी में 20 ml मिलकर ज़मीन पर पौधो की जड़ों में स्प्रे करें 

    चौथा डोज ब्लूम का 
     फसल में पुल आने से पूर्व 15 लीटर पानी में 30 से 35 ml ब्लूम मिलाकर पौडों पर स्प्रे करें तथा 10 दिन बाद फिर से 30 ml 15 लीटर पानी में मिलकर पौधों पर स्प्रे करें